-->

टॉरस ब्रांड स्टोर की हुई शुरुआत एनसीआर में । विनय चौधरी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुनील गौतम की रिपोर्ट। 
नौएडा। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की नीव रखी थी जिसमे देश युवाओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया था और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने लोगो को मजबूत स्पोर्ट देने के लिए कई प्रकार के आर्थिक पैकीज की भी घोषणा की जिससे देश आत्मनिर्भर हो सके। और आज नतीजा यह है कि देश में इसको स्पोर्ट करने की भी इच्छाशक्ति पैदा हुई है।
ऐसे में टॉरस ब्रांड भी इसी आत्मनिर्भर भारत के तहत हुई जिसको खुद देश के सबसे युवा जोशीले उद्योगपति विनय चौधरी आगे बढ़ते हुए एक बाद एक टॉरस ब्रांड के आउटलेट भी लॉन्च कर रहे है इसी कड़ी में विनय चौधरी ने बताया कि मैं भी देश युवाओ को आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने की प्रेरणा देता हूँ जिसके लिए आज वो अपने इस स्वेदशी ब्रांड की शाखा भी देश के आम लोगो कल आसानी से दे रहे है। और यह भी बताया की पिछले दिनों में टॉरस ब्रांड की लॉन्चिंग देश की राजधानी दिल्ली से हुई थी और आज इस ब्रांड के तहत हम कई लोगो को रोजगार भी दे रहे है।
वही देश आज खेल के मैदान में भी अच्छा मुकाम हासिल कर रहा है तो वही टॉरस ब्रांड युवाओ को अपने स्पोर्ट्स वियर के जरिए युवाओ को देश में ही निर्मित बहतर क्वॉलिटी के कपड़े स्पॉन्सर भी कर रहा है ताकि लोगो को देश में निर्मित वस्तुओं के प्रति विश्वास बने। 
आपको बता दे की पिछले दिनों जल्दी में ही नॉएडा के सै-18 में भी टॉरस ब्रांड के स्टोर की भव्य शुरुआत हुई, अब आपको यह ब्राण्ड दिल्ली और नॉएडा में आसानी से मिल सकेगा। इस कार्यक्रम के लिए देश के जाने माने उधोगपति अभिषेक वर्मा,इंटरनेशनल मॉडल और पूर्व मिस. रोमानिया एनका वर्मा व एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ