दादरी। दिनांक अगस्त 06/2021 दिन शुक्रवार को पाली गांव के किसानों का धरना लगातार पिछले 11 दिनों से दिन रात अपनी मांगों को लेकर धरना जारी है किसान अपनी मांगों को लेकर पाली 400 के,बी विद्युत उपकेंद्र पर बैठे हुए हैं अभी तक किसी भी शासन प्रशासन के अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है आज किसान सुबह 7:00 बजे से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने अभी तक किसानों की समस्या को सुनने के लिए समय नहीं दिया,आज धरने का संचालन - बिन्नी प्रधान जी ने किया, धरने की अध्यक्षता बाबा तूले राम ने की आज किसान गांव गांव जाकर जनसंपर्क करेंगे महापंचायत करेंगे, आने वाले चुनाव में जनप्रतिनिधियों का विरोध प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर : - भूख हड़ताल पर बैठने वाले किसान:- नरेंद्र भाटी, प्रितपाल नागर, अशोक भाटी प्रदेश सचिव, रविंद्र भाटी छात्रसंघ अध्यक्ष, रामपाल सिंह, नत्थी सिंह,बाल किशन प्रधान, हंस प्रधान, ब्रह्मपाल प्रधान जयचंद, अतरा, चंदा , सुरेंद्र, चाहत,अवधेश भाटी, सचिन भाटी यशपाल भाटी, महावीर , ,राकेश, कर्मवीर, गुलवीर प्रजापति, बदले प्रजापति, एडवोकेट प्रवेश भाटी, प्रदीप, सचिन, सोनू भाटी प्रशांत, सुखबीर प्रजापति ,सुधीर, प्रकाश ,सुरेंद्र भाटी, अजब सिंह, देवेंद्र प्रजापति टोली भाटी सुनील प्रजापति लाला , रविंद्र जी मुन्ने नगर कालू भाटी , अजय, प्रवीण पंडित, रितेश भाटी, प्रकाश भाटी ,बिरजू उपाध्याय, हरजी भाटी, अनिल भाटी, बाबू भाटी, मनीष भाटी, नरेंद्र भाटी, बादल, जुगनू, अमित ,रवि व नकुल पाली ग्राम के किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ