दनकौर। दनकौर कोतवाली के मूंजखेड़ा गांव में डेयरी मालिक के परिजनों को बंधक बनाकर छत से फेकने और लाखों की लूट करने वाले फरार तीन लुटेरों को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एक मुठभेड़ में धर दबोचा है। पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक लुटेरे को गोली लगी है।
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लुटेरे राहुल निवासी वृंदावन मथुरा को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। उसके साथ एक नाबालिग और अन्य लुटेरा भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लुटेरों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं घायल लुटेरे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार घायल लुटेरा राहुल शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ मथुरा वृंदावन में अनेक मुकदमे दर्ज हैं। राहुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से मूंज खेड़ा गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया था।रविवार की रात गांव में डेयरी मालिक लोकेश शर्मा के पुत्र संदीप और प्रतीक तथा पत्नी सर्वेश को बंधक बनाकर लुटेरों ने सवा लाख रुपए की नगदी और लाखों के कीमती जेवर लूट लिए थे। परिवारीजनों के विरोध करने पर लुटेरों ने परिजनों को घायल कर दिया था तथा डेयरी मालिक के पुत्र संदीप को छत से फेंक दिया था। गांव वालों ने घेराबंदी करके एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य तीन लुटेरे पुलिस हवा में फायरिंग कर फरार हो गए थे। दनकौर पुलिस कई दिनों से इन लुटेरों की तलाश कर रही थी। पुलिस को इन लुटेरों के अजनारा गोल चक्कर के पास छिपे होने की गुरुवार की शाम सूचना मिली थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में थी कि बदमाशों ने झाड़ियों में से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी। पुलिस ने बल प्रयोग कर घायल बदमाश और उसके दो साथियों को दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अंगूठी सोने की चैन नगदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
0 टिप्पणियाँ