कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत।
नई दिल्ली से विवेक जैन की रिपोर्ट।
पटेल नगर में फेस ग्रुप एवं होटल क्लार्क हाईट्स के संयुक्त तत्वावधान में जश्न-ए-आजादी शीर्षक के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायक समर खान, अनामिका ऐना, श्वेता त्यागी व ज्योति चौधरी ने देश भक्ति के और सदाबहार मेलोडी गीत पेश किये। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी डा मुश्ताक अंसारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जो लोग देश को अपनी निजी जागीर समझकर जनता को धर्म-जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, भय का माहौल कायम कर रहे हैं, ऐसे देशद्रोहियों के मंसूबे कभी पूरे नही हो सकते। देश में सेकूलर लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो आपस में मिलजुलकर अमन, शांति के साथ जीवन यापन करना चाहते हैं। कार्यक्रम में जाकिर खान ने कहा कि युवा वर्ग को स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों से अवगत कराना होगा। मेहरबान ने कहा कि फिरकापरस्त ताकतों से देश को बचाना होगा। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि देश को आजाद कराने में हर धर्म के लोगों ने खून बहाया है। अशोक त्रेहन ने कहा कि आजादी की तरह ही देश की तरक्की के लिये भी एकता की जरूरत है। सभी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये नेहा शर्मा, डा बिलाल अंसारी, शिवानी चौधरी, मौ आसिफ, ज्योति चौधरी की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाईचारा समिति के अध्यक्ष मेहरबान ने की। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश जेजे कांग्रेस अध्यक्ष मौ उमर सैफी, नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, झारखंड टूरिजम डवलमेंट कौंसिल के अध्यक्ष डा शक्ति शरद, मानव जागरूकता विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लॉयन गुलफाम, प्रवक्ता मौ इलयास सैफी, अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा के जनरल सैक्रेटरी मौ इकराम एडवोकेट, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, ज़मीयत उलेमा दिल्ली स्टेट के पूर्वी दिल्ली ज़िला उपाध्यक्ष डा अनजारूल हक, दिल्ली स्टेट मोमिन कांफ्रेस के पूर्वी दिल्ली जिला संयुक्त सचिव मौ अशरफ अंसारी, आम आदमी पार्टी के युवा नेता फैसल मेहरबान, परवीन खनगवाल, डा कमरूल हक, डा इमरान अंसारी आदि ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
0 टिप्पणियाँ