पर्यावरण सैनिकों ने पेड़ों को बांधी राखी
अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
मान्धाता, प्रतापगढ़। पर्यावरण सेना द्वारा विगत वर्षो से जारी वृक्ष रक्षा अभियान को उ.प्र.सरकार द्वारा समर्थन मिलने से खुश पर्यावरण सैनिकों ने वन विभाग के सहयोग से मान्धाता ब्लॉक के बोझी गांव में लगभग 300 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष में राखी बांधकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की रक्षा का संकल्प दिलाया गया।इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण की भावना को जन जन तक पहुंचाने वाले पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि रक्षा बंधन को वृक्षा बन्धन के रूप में मनाने हेतु सरकार ने जो निर्णय लिया है पर्यावरण सेना उसका स्वागत करती है।हम सभी को चाहिए कि पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा करें,जिससे पीढ़ियों को जीवन मिलता रहे।
वन क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि पेड़ों को सुरक्षा हेतु सभी को जागरुक करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि पर्यावरण सेना इस अभियान को बेहतरी से संचालित कर रही है। मौके पर आशीष सिंह, विनोद यादव, नमन कुमार तिवारी,राजू यादव, दिनेश, मनीषा यादव,संगीता गुप्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ