ग्रेटर नोएडा। रामशरण नागर एडवोकेट पूर्व सदस्य जिला पंचायत गौतम बुद्ध नगर ने बहुजन समाज पार्टी बसपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया त्याग पत्र । रामशरण नागर एडवोकेट , पूर्व सदस्य जिला पंचायत गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि मैं सन 1995 से बहुजन समाज पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं । लेकिन अब पिछले 3-4 वर्ष से पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं जिला- गौतम बुद्ध नगर नेतृत्व कार्यकर्ताओं की लगातार घोर उपेक्षा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं का कोई मान सम्मान पार्टी में नहीं रह गया है । पार्टी का मत प्रतिशत लगातार गिर रहा है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं जिला नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ताओं की बातों को शीर्ष नेतृत्व को चुनावों में भी सही एवं समर्पित कार्यकर्ताओं का चयन उम्मीदवार प्रत्याशी के रुप में नहीं कराया जाता है । केवल उन्हीं लोगों का चयन कराया जाता है जो उन्हीं की आवभगत एवं सेवाभाव में लगे रहते हैं । इसका परिणाम यह आया कि बहन जी के गृह जनपद की सभी तीनों विधानसभा एवं लोकसभा की एक सीट भी पार्टी हार गई तथा अभी भी पार्टी का ग्राफ बहन जी के गृह जनपद में लगातार गिर रहा है जिससे मैं व्यक्तिगत रुप से बहुत व्यथित एवं दुखी हूं । पार्टी की जिला एवं विधान सभा स्तर पर कोई मासिक बैठक भी नहीं होती है । केवल गिने - चुने धनाढय लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं जिला नेतृत्व के सम्पर्क में रहते हैं और वे ही प्रत्याशी बनकर आ जाते हैं जिनका जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं होता है और पार्टी चुनाव हार जाती है , जो असहनीय एवं पीडादायक है तथा बाबा साहब एवं मान्यवर के मिशन के विपरीत हैं ओर कहा कि व्यथित एवं दुखी होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र दिया।
0 टिप्पणियाँ