दादरी। खेलों में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए दुजाना में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्वर्गीय प्रधान सुंदर सिंह नागर क्लब के सहयोग से स्वर्गीय वेद राम स्टेडियम ग्राम दुजाना में हुआ। सब जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन उम्मीद संस्था के उपाध्यक्ष संजीव मुकदम एवं बीकेयू अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास डॉ श्याम सिंह व प्रमोद नागर के द्वारा किया गया । मौलिक कूलर इमेजिंग थेरेपी संस्था खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन सहयोग कर रही है उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि जिसमें सुंदर क्लब और बिष्णुली की टीम का टॉस करा कर सुंदर क्लब ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों को उनके आवश्यक नाम, प्रसिद्धी और धन देने की क्षमता रखना है खेलों से बच्चों में सामाजिक भावना अच्छे चरित्र और एक दूसरे के सम्मान की भावना का विकास के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता की जा रही है जिससे कि भविष्य में निखिल चोपड़ा जैसी प्रतिभा निकलकर गांव समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करें। मौके पर अनिल नागर, डा शयाम नागर, प्रमोद नागर, ब्रह्म सिंह, संजीव मुकदम, डॉक्टर निकुंज जैन, राजकुमार किसान नेता, डॉ देवेंद्र कुमार नागर, जेके नागर ,पिंटू , देवेंद्र ग्रामीण एवं खिलाड़ी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ