बागपत की सिटी प्लाजा कालोनी में शिव शक्ति धाम मंदिर के लिये भूमि दान करने पर हाजी यासीन की हो रही चारो और प्रशंसा।
इंसानियत को पहला धर्म मानने वाले हाजी यासीन साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल माने जाते है ।
शांति समिति बागपत के सदस्य और प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी यासीन साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल माने जाते है। पुराना कस्बा बागपत के रहने वाले हाजी अब्दुल रशीद के पुत्र हाजी यासीन देश व समाज सेवा के लिये समर्पित है और समाज में प्रेम व भाईचारे की अलख जगा रहे है। वह सभी धर्मों को समान मानकर निस्वार्थ भाव से अपना कर्म करते है। इसी क्रम में उन्होंने बागपत की पॉश कॉलोनियों में शुमार सिटी प्लाजा कालोनी में भगवान शिव शक्ति धाम मन्दिर के निर्माण के लिये लाखों रूपये कीमत की भूमि दान की। जिसके लिये उनकी चारों और प्रशंसा हो रही है। हाजी यासीन का मानना है कि समाज से नकारात्मक सोच को मिटाना होगा। नफरत से यह संसार नही चल सकता। आज भी देश में अनेकों लोगों के पास खाने के लिये भोजन और रहने के लिये छत आदि नही है। कहा कि हमें ऐसे लोगों की मद्द करनी चाहिये। कोई मुसीबत में हो तो हमें उसकी सहायता करनी चाहिये। सभी लोग अपने-अपने धर्मों का सही से पालन करें और साथ ही साथ इंसानियत के धर्म का पालन करने में सबसे आगे रहें। देशधर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है। कहा कि मेरा देश के लिये तन-मन-धन सब कुछ अर्पित है। उन्होंने धर्म के नाम पर लोगों को लड़ने-लड़ाने के लिए उकसाने वाले तत्वों से दूर रहने की अपील की। कहा कि किसी व्यक्ति से धर्म, जाति आदि के आधार पर भेदभाव नही करना चाहिये। हम सब एक है। हमें देश के लिये कार्य करने है और देश के लिये जीना है। उन्होंने लोगों से भाईचारा बनाये रखने की अपील की। कहा कि हम एक है और एक ही रहेंगें। संसार की कोई ताकत हमारे भाईचारे को मिटा नही सकती।
0 टिप्पणियाँ