गाजियाबाद थाना साहिबाबाद क्षेत्र मे आज फिर हिंडन नदी पुल पर हुआ एक्सीडेंट दो गाड़ीयों मे हुंडई की क्रेटा और हौंडा सिटी डिवाइडर से टकरा गई हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई पर डिवाइडर की वजह से दोनों गाड़ियां आपस में टकरा कर पूरी तरह से डैमेज हो गई तभी काफ़ी लम्बा ज़ाम लग गया और काफ़ी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन इसमें आछी बात तो यह है कि तभी तत्काल हिंडन पुलिस चोकी से कोस्टल मोनू और कोस्टल अरविन्द मोंके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया और सभी यात्रियों को परेशानी से बचया अब सोचने वाली बात यह है कि एक्सीडेंट का जिम्मेदार किसको माना जाए प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही सामने आती है गाड़ियां अक्सर टकरा जाती हैं पर प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं लेता यह प्रशासन की आंख कब खुलेगी जब यहां पर मौतों का अंबार लग जाएगा महीने में 6, 7 एक्सीडेंट इस डिवाइडर की वजह से हो जाते हैं प्रशासन इतना भी नहीं कर पाता इस डिवाइडर पर किसी तरह का निशान लगा दे जिससे ड्राइवर को डिवाइडर की पहचान हो जाए और एक्सीडेंट होने से बच जाए एक्सीडेंट होने के बाद जाम इतना लग जाता है फिर पुलिस की मदद से ही जाम को खुलवाया जाता है 7:00 से 10:00 बजे के बीच का जो समय होता है इसमे इतना ज्यादा ट्रैफिक होता है के 10 मिनिट में किलोमीटर का जाम लग जाता है।
0 टिप्पणियाँ