गौतम बुद्ध नगर। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता का कहना है कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा हर जिले में डीएम आवास का घेराव रहेगा क्योंकि इस समय भारत में अगर कोई दुखी है तो वह है किसान क्योंकि किसानी देश का अन्नदाता है किसान ही सरकार को खेती में मेहनत कर चाहे वह फसल हो चाहे खेत में कुछ भी होगा उसका कार्य करने का काम हमारे किसान का है क्योंकि किसानी देश का प्रधान कहा जाता है हमारे किसानों का बिजली माफ हो कर्जा माफ हो और महंगाई पर रोक लगाई जाए इसके लिए हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा का कहना है कि अध्यक्ष का आदेश होगा वह मान्य होगा और हम गांव में तहसीलों में कलेक्ट्रेट सभागारओं में किसानों की बात मनवाने का काम करेंगे रोजगार हमारे जो भी जिले के आसपास क्षेत्रों की कंपनियां है उनमें युवाओं को रोजगार दिया जाए शिक्षा के अनुसार जिसमें मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेश चप र गढ़ और तहसील अध्यक्ष दादरी राजकुमार रूपबास कहना है कि हम अपने अपने क्षेत्र में किसानों का हक दिलाने का काम करेंगे जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा यह किसान की आवाज है और इस आवाज को कोई नहीं दबा सकता ।
0 टिप्पणियाँ