मुजफ्फरनगर बुढ़ाना। पंजाबी सोंग मांझा की शूटिंग बुढ़ाना क्षेत्र में कई स्थानों पर की गई। शूटिंग को देखने के लिए मौहल्ले की महिलाएं व युवतियां भी अपने आपको रोक नहीं पाई और शूटिंग स्थल पर आकर शूटिंग का मजा लिया। सोंग की शूटिंग सफीपुर पट्टी के अलावा क्राऊन कांवेंट स्कूल में भी की गई। यहां पर मुख्य नायक सूफियान सिद्दीकी और मुख्य आबशार फैजी के अलावा शिखा व अन्य कलाकारों पर सीन फिल्माए गए। नायक नायिका एक दूसरे से प्यार करते हैं। जब नायिका के भाई को पता लगता है तो वह ठाकुर होने के नाते इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाता और नायक को गोली मार देता है। तब नायिका इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाती। वह भी अपने भाई ठाकुर की पिस्टल छीनकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर नायक की बांहों में दम तोड देती है। सोंग को इसी अगस्त माह में रिलीज कर दिया जाएगा। सोंग के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर व नायक सूफियान सिद्दीकी ने बताया कि इस पंजाबी सोंग ये मांझा तेरा ते ये दिल की पतंग को काटे में अन्य कलाकारों में उवेश खान, अफनान सिद्दीकी, उस्मान सिद्दीकी, परवेज मलिक, अमजद सिद्दीकी, इरफान सिद्दीकी और मासूम अली हैं। सोंग को सपोर्ट करने वालों में साबिर सिद्दीकी, मुनव्वर सिद्दीकी, अफजाल उर्फ विक्की व नसीम कुरैशी हैं। कैमरामैन समीर अंसारी और दीपक कुमार ने सोंग को बहुत ही अच्छी तरह से शूट किया है। एडीटिंग अकरम अंसारी करेंगे। कुल मिलाकर इस एक दिवसीय सोंग की शूटिंग में सभी ने कैमरे को अच्छी तरह से फेस किया है। इस सोंग की मुख्य नायिका आबशार फैजी अब तक हिंदी शार्ट फिल्म डियर मॉम व हरियाणवी सोंग खौफनाक यारी में काम कर चुकी हैं। यह सोंग यूट्यूब पर फैमस गैंग चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ