-->

गौतमबुद्धनगर में तीन ब्लड स्टोरेज यूनिट को एफ आर यू (फर्स्ट रेफेरल यूनिट ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल ,दादरी , बादलपुर में हुआ उदघाटन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी  मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
  गौतमबुद्धनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्ध नगर में तीन ब्लड स्टोरेज यूनिट को  एफ आर यू (फर्स्ट रेफेरल यूनिट ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल ,दादरी , बादलपुर में विभिन्न मुख्य अतिथियों  द्वारा उद्घाटन किया गया।  भंगेल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी , बादलपुर में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के प्रदेश अध्यक्ष  राव नीरज भाटी, और दादरी में  देवा भाटी सदस्य जिला पंचायत ने उद्घाटन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि ब्लड स्टोरेज यूनिट भंगेल व बादलपुर का मदर ब्लड बैंक एस.एस.पी.जी.आई अस्पताल सेक्टर 30 नोएडा  और दादरी का मदर ब्लड बैंक जिला संयुक्त चिकित्सालय शासन स्तर से निर्धारित किया गया है। गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक ब्लड स्टोरेज यूनिट के अंदर प्रत्येक ब्लड ग्रुप के 2-2 यूनिट ब्लड स्टोरेज यूनिट में रखने का प्रावधान है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण द्वारा बताया गया कि भंगेल, बादलपुर व दादरी ब्लड स्टोरेज यूनिट के शुरू होने से डिलीवरी के दौरान कम हीमोग्लोबीन प्रसव वाली महिला को ब्लड प्रदान किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आकस्मिक आवश्यकता वाले रोगियों को भी ब्लड ब्लड स्टोरेज यूनिट से उपलब्ध कराया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ