-->

पाली गांव के किसानों का छठे दिन धरना जारी,मांगे पूरी न होने पर करेंगे आमरण अनशन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़दि मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। पाली गांव के किसानों का धैर्य टूटने के कगार पर है आज 6 दिन हो जाने के उपरांत भी शासन प्रशासन की तरफ से कोई समाधान नहीं निकला ।रविवार को पाली गांव के किसानों का धरना लगातार पिछले 6 दिनों से दिन रात अपनी मांगों को लेकर धरना चल रहा है ।किसान अपनी मांगों को लेकर पाली 400 के,बी विद्युत उपकेंद्र पर बैठे हुए हैं। उधर धरना स्थल पर बैठे हुए समस्त किसानों का कहना है अगर प्रशासनिक अधिकारी ने सोमवार तक वार्ता नहीं करते हैं तो समस्त किसान आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसके जिम्मेवार स्वयं शासन प्रशासन होगा, उधर समस्त राष्ट्रीय किसान संगठनों का कहना है अगर पाली ग्राम वासियों की समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो समस्त संगठन पाली सब स्टेशन का घेराव में महापंचायत करेंगे।धरने का संचालन - बिन्नी प्रधान ने किया, धरने की अध्यक्षता बाबा जयपाल ने की किसानों का समर्थन सपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, जगबीर नंबरदार, उपदेश नागर महेश भाटी नीरज एडवोकेट ने किया। मौके पर ताल सिंह भाटी, ब्रह्मपाल प्रधान, नत्थी सिंह, प्रधान बाल किशन भाटी, प्रधान स्वयं प्रकाश, जयचंद, अतरा, सुखबीर, अजय पाल सिंह, अवधेश, ओम दत्त, प्रकाश, सतीश  राकेश, संजय भाटी, दिनेश पंडित, देवेंद्र मुखिया, एडवोकेट प्रवेश भाटी, प्रदीप, सचिन, प्रशांत, अशोक नेता जी,रविंद्र, सुधीर, विशेष,सोनू,रितेश, इंदर, करपाल, वेदपाल, कृष्ण, रविंद्र हरि ओम, नरेंद्र, अजय, विनोद, कालू,व महिला संगठन से- बिला प्रधान, शांति देवी, शिक्षा क्षेत्र  पंचायत सदस्य, बाला देवी,बाती देवी,मानवीरी देवी, द्रोपती देवी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ