बिजेन्द्र शर्मा ने उपजिलाधिकारी तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर लिखा पत्र ओर बताया कि मेने गौतमबुद्धनगर द्वारा सहारा बैंक स्थित जी ० टी 0 रोड दादरी में एक एफ डी जो कि एफ -2 सहारा ए सलेक्ट जिसका ' बॉन्ड नं 0 004179525 से 004179536 करायी थी जो कि 2,50,000 / 60 दो लाख पचास हजार रूपये की थी जिसक न्यूनतम समय 18 महीना था जो की जून 2020 में पूरा हो चुकी है । जिसके भुगतान के लिये सहारा बैंक दादरी के ब्रान्च मैनेजर कोरलेन्द्र सम्पर्क किया तो उन्होने कहा की अभी बैंक में पैसे नही हैं । 10 दिन बाद आना मैं लगभग 15 दिन बाद पहुंचा तो उनका वही जबाब था कि पैसे नही हैं आप रीजनल मैनेजर जय सिंह सैनी से बात कर लो मैने जय सिह सैनी से बात की तो उन्होने कहा कि अभी पैसे नही हैं मैने कहा यह कोई जबाब नही है उन्होने फोन काट दिया मैने फिर कॉल की तो उन्होने जोनल चीफ गणेश पाडेण्य का मो 0 नं 0 9415234119 दिया कहा कि आप बात कर लो तब इनसे बात की तो इन्होने भी कहा अभी हमारे पास पैसे नही हैं जब होगे तब मिलेंगे और फोन काट दिया । फिर मैने टेरेटी प्रमुख नोएडा प्रशान्त वर्मा से बात की तो वह कानूनी अडचन बताने लगे मैने कहाँ जब एफ डी करायी थी तो आपने क्यों नही बताया कि एफ डी या लेन देन सहारा बैंक में न किया जाये बाद में पैसे निकालने में कानूनी अडचन आयेगी इनसे भी कोई सही जवाब नही मिला और कहने लगे अपनी एफ डी का समय आगे बढवा लो बाद में देखेंगे और फोन काट दिया । विजेंद्र शर्मा ने उप जिलाधिकारी दादरी से पत्र में निवेदन किया है की भुगतान कराने तथा उपरोक्त सहारा बैंक कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यावाही करे।
0 टिप्पणियाँ