ग्रेटर नोएडा। जीबीयू में प्रवेशोत्सव एवं केरियर काउन्सलिंग के दूसरे दिन भी छात्रों का रुझान अनुमान के मुताबिक़ ही रहा! दूसरे दिन बौध अध्ययन, अंग्रेज़ी, अर्थशास्त्र, पत्रकारिता, इतिहास विषयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उपर्युक्त विषयों के अलाबा एमबीए, एमएससी गणित, इन्वायरॉन्मेंटल साइयन्स, एवं इंटेग्रेटेड बीटेक-मटेक बायओटेक्नॉलॉजी/एमबीए जैसे विषयों भी काउन्सलिंग हुई। दूसरे दिन की प्रक्रिया में भी लगभग ३०० लोगों ने प्रतिभाग लिया।
दूसरे दिन की काउन्सलिंग की ख़ास बात यह रही की आज ऑनलाइन काउन्सलिंग के साथ कुछ इच्छुक छात्रों ने ऑफ़्लाइन काउन्सलिंग के लिए विश्वविद्यालय भी आए और विश्वविद्यालय और विषय की जानकारी ली। लोगों ने कोविड सम्बंधित दिशानिर्देश का पालन भी किया।
दो दिनों की काउन्सलिंग और प्रवेशोत्सव को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन इस वर्ष भी अच्छी संख्या में छात्रों के नामांकन की उम्मीद कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ