-->

किसानों ने अधिकारियों पर समस्याओं की अनदेखी करने का लगाया आरोप।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, धर्मपाल सिंह संवादाता ।
भोट|तीनों कृषि  बिल वापस करने की मांग को लेकर टोल प्लाजा पर चल रहे आंदोलन में किसान जिले के अधिकारियों पर बिफर पड़े| साथ ही महापंचायत की रणनीति बनाई| कोयला टोल प्लाजा पर किसानों का आंदोलन जारी है|जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों का हौसला बढ़ाया|जिला अध्यक्ष के सामने किसानों ने बिजली पानी, खाद न मिलने की समस्या उठाई|किसानों का कहना था कि कई गांव का नदियां कटान कर रही है|बार-बार अवगत कराने के बाद भी अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं|जिलाध्यक्ष ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है|किसानों की  किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है|चेतावनी दी कि अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो उनके दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा|जिलाध्यक्ष ने 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने की रणनीति समझाई|साथ ही पदाधिकारियों को तहसील और ब्लाक बार जिम्मेदारी सौंपी|उन्होंने आगाह किया कि इसमें किसी तरह की  कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी|इस अवसर पर मैं किसानों को भारतीय किसान यूनियन के सदस्य दिलाई गई जिनके नाम प्रेमपाल सिंह नीरज कुमार सलीम टेलर डॉक्टर नौशाद शाकिर अली लीला सिंह पंचायत में यह किसान मौजूद रहे मोहम्मद तालिब सिद्धा नेताजी दिलशाद आमिर अनीस जगजीत सिंह अमीर अहमद लीला सिंह किसान घोषित होरीलाल जुम्मा जगपाल सिंह सतपाल सिंह अब्दुल मुस्तफा नदीम अहमद मनोज शर्मा सतनाम सिंह मोहन जग्गा सिंह माइटी सिंह फरमान लीलाधर शकील सर्वेश्वरी लाल इरफान अली हसन डॉक्टर उमर शैलेंद्र सिंह जावेद हसन जावेद हसन किसान मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ