मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशअनुसार क्षेत्राधिकारी विनय गौतम व थाना प्रभारी रतनपुरी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में वंचित अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान मैं थाना रतनपुरी को मिली बड़ी कामयाबी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अगस्त 2021 को उप निरीक्षक ललित कुमार संदिग्ध वंचित अपराधी व वाहन चेकिंग मैं मामूर थे मुखबिर की सूचना पर पानी की टंकी के पास बुढ़ाना रोड साठेड़ी से धारा 302 में वांछित अभीयुक्त मोहर्रम अली उर्फ भूरा पुत्र नईमुद्दीन उर्फ नीमा निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी को गिरफ्तार किया अभियुक्त के कब्जे से 1 अगस्त तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद हुए अभियुक्त ने बताया कि मेरे पिता की करीब 3 साल पहले मृत्यु हो चुकी है मेरी मा सिराजन और फारुख दोनों साथ साथ गांव के जंगल से लकड़ी लेने जाते थे इस दौरान मुझे शक था कि फारूक के मेरी मां से अवैध संबंध हो गए थे फारुख मुझे नीचा दिखाने की नियत से अक्सर मेरे ऊपर भद्दी भद्दी बातें करता रहता था वह मुझे देखकर चिढाता रहता था इन सब बातों से मेरे मन में फारुख के प्रति घृणा बढ़ती चली गई अक्सर भांग का नशा करता हूं दिनांक 19ऑगस्ट2021 को में समय करीब दोपहर 2:00 बजे नमाज पढ़ने के लिए फुलत मदरसे में गया लेकिन देरी हो जाने के कारण नमाज निकल चुकी थी इसलिए मैं जाकर कब्रिस्तान में बैठ गया था तभी थोड़ी देर बाद फारूक अपना ठेला लेकर कब्रिस्तान में आ गया उसने मुझे देखते ही मेरे साथ भद्दा मजाक शुरू कर दिया मुझे गुस्सा आ गया और मैंने अकेले ठेले पर से उठाकर उसकी गर्दन पर दरांती से कई वार किए उसने अपने हाथों से बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक फारुख के ऊपर वार करता रहा जब तक वह मर नहीं गया उसके बाद उसकी लाश को लेकर मैं कब्रिस्तान के पास खेत में डाल दी और वहां से भाग गया आला कत्ल दरांती बरामद कर लिया गया हेड कांस्टेबल संजय कुमार , कांस्टेबल जितेंद्र आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ