-->

ऑनलाइन भाषा कक्षाओं के लिए चुनौतियाँ और रणनीतियाँ पर एक ऑनलाइन एक दिवसीय कार्यशाला हुआ आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
 ग्रेटर नोएडा। गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एजुकेशन  ने भाषाई कक्षाओं में ऑनलाइन चुनौतियों और रणनीतियों पर ऑनलाइन एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में वक्ता के रूप में लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा की सेवानिवृत प्रिंसिपल डॉ0 पूरबी चक्रवर्ती ने भाग लिया। कार्यशाला की शुरुआत प्रो0 आंचल गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई। डॉ0 पूरबी चक्रवर्ती ने अपनी प्रस्तुति में भाषा के सुझावों और रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षण में अच्छी लिखावट (रचनात्मक लेखन) के गुणों का वर्णन किया और एकरूपता शैली की सही मुद्रा के बारें में बताया। उन्होंने भाषा शिक्षण के लिए कुछ विधियों जैसे प्रतिलेखन विधि, शब्दकोश विधि, श्रुतलेख विधि, आदि का भी उल्लेख किया। उन्होंने  भाषा शिक्षण सीखने के सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए ंउच भाषा सीखने के सही क्रम सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना के बारें में बताया। यह कार्यशाला  छात्रों को भाषा सीखने का आकलन करने सीखने में सक्रिय और निष्क्रिय कौशल विभिन्न परिस्थितियों में भाषा का निर्माण करने में सक्षम होने जैसे आयामों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही । कार्यशाला का समापन  क्षेत्रिमयुम तारसी देवी द्वारा धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में  गलगोटियाज विश्वविद्यालय के छात्रों संकाय सदस्यों के साथ साथ महामाया बालिका इंटर कॉलेज नोएडा और सावित्री बाई फुले स्कूल ग्रेटर नोएडा के संकाय सदस्यों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ