मुजफ्फरनगर । शातिर चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए 42 एंड्राइड फोन बरामद किए।
बुढ़ाना। लगभग एक सप्ताह पूर्व कस्बे में स्थित कशिश कम्यूनिकेशन नाम की एक मोबाइल शॉप से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल चोरी कर लिए थे। जिसका बुढ़ाना पुलिस ने शनिवार के दिन खुलासा किया है। बुढ़ाना पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की एसपी देहात ने प्रशंसा की है।
कोतवाली क्षेत्र की कस्बा बुढ़ाना पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर बुढ़ाना के मौहल्ला काजीवाडा निवासी शमीम उर्फ सोनी पुत्र हाजी कफील की कशिश कम्यूनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान पर बीती 14 अगस्त की सुबह शातिर चोरों द्वारा दुकान के अंदर रखी लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की नगदी और साढ़े तीन लाख रुपए की कीमत के ही मोबाइल चोरी कर लिए गए थे। वहीं घटना के दिन से ही पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए गंभीरता से लगी हुई थी। वही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों के आधार पर मुखबिर की मिली सटीक सूचना पर बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम के निर्देश पर बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनिल चौधरी ने अपनी टीम के सदस्य सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल वकार खान, कांस्टेबल कुलवंत सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल इरफान अली के साथ शनिवार की सुबह लगभग सात बजे कांधला रोड से गांव कुरालसी की और जाने वाले मार्ग पर पांच संदिग्धों को घेर लिया। जिसमें दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए जबकि पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शातिर चोरो के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत के विभिन्न कंपनियों के 42 एंड्रॉयड फोन और की-पेड मोबाइल फोन बरामद किए है। बदमाशों ने पूछताछ में अपने फरार दोनों साथियों के नाम अमीर हसन उर्फ भूरा पुत्र युसुफ निवासी ग्राम परासौली कोतवाली बुढाना, शादाब उर्फ बद्दू पुत्र वकील निवासी ग्राम जोगियाखेडा थाना फुगाना और अपने नाम इकबाल राणा पुत्र शहजाद व उम्मेद पुत्र युसुफ निवासीगण ग्राम परासौली कोतवाली बुढानाा जनपद मुजफ्फरनगर और शालिम पुत्र जुम्मा निवासी जेई नगला थाना भावनपुर जनपद मेरठ बताया। पकडे गए तीनों चोरों ने पुलिस के सामने चोरी करने की कुछ और घटनाओं को स्वीकार किया है। इनमे से कुछ मोबाईल कुछ दिन पूर्व कस्बा बुढाना मे कशिश कम्यूनिकेशन मोबाईल शाप से चोरी किए गए थे और कुछ मोबाइल फोन अलग अलग समय पर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र से अन्य स्थानों से चोरी किये गये थे।
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बुुढाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार और उनकी इस टीम को चोरी का खलासा करने पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि बुढ़ाना पुलिस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में रात दिन बदमाशों को जेल भेजने में लगी है।
0 टिप्पणियाँ