देश के लिये सब कुछ समर्पित - डा विभाष राजपूत।
75 वें स्वतंत्रता दिवस पर बागपत सीएचसी पर की गयी भव्य लाईटिंग, देश के शहीदों को किया गया नमन।
जनपद भर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बागपत सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा विभाष राजपूत ने स्वतंत्रता दिवस पर पूरी सीएचसी पर भव्य लाईटिंग कराई, जो सभी के लिये आकर्षण का केंद्र रही।
कोरोना काल के महान योद्धा के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले डा विभाष राजपूत ने जब देश की आन-बान-शान तिरंगा ध्वज फहराया तो उस समय सारा वातावरण भारत माता की जय-जयकार के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर डॉ विभाष राजपूत ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिये लाखों स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों ने अपने प्राणों की आहूति दी है, जिनको कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। उन्हीं शहीदों की वजह से हमकों आजादी मिली है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में रचनात्मक कार्य करने चाहिये। कहा कि मुझे जो कुछ मिला है इस देश से ही मिला है। इसके लिये मेरा तन-मन-धन सब कुछ समर्पित है। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सभी से सर्तक रहने का आहवान किया और कोरोना से बचने के लिये सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ