ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा विधायक मा तेजपाल सिंह नगर ने बताया कि गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने अपने अधीन आने वाले गांवों को मॉडल/स्मार्ट विलेज बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। ग्रेटर नोएडा में विकास की गति को और तेज़ करने के लिए आज ग्राम मायचा में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 1025.06 लाख की लागत से होने वाले स्मार्ट विलेज मायचा (फेज-1) के विकास कार्यों का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध जनपद के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के साथ किया। इस योजना के तहत सड़क, ड्रेनेज, सीवरेज, जलापूर्ति, विद्युतीकरण का विकास, सामुदायिक केन्द्र, पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय का विकास, उद्यानीकरण, वाई-फाई सुविधा, क्रीड़ास्थल, तालाबों का संरक्षण, सौर उर्जा संरक्षण, ठोस अपशिष्ट प्रबन्ध, स्ट्रीट फर्नीचर, कौशल विकास केंद्र आदि का निर्माण किया जायेगा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा लागाए जा रहे औद्योगिक ईकाईयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार में 40 फीसदी आरक्षण मिलेगा, ये कदम भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर पूर्व विधायक - भाजपा प्रदेश महामंत्री मुंशीलाल गौतम, जिलाध्यक्ष विजय भाटी, मनोज भाटी, बिजेंद्र भाटी, सुभाष भाटी, दीपक भारद्वाज , मनोज गर्ग , महेश शर्मा , रवी भदोरिया, संजय भाटी, अन्नु पंडित, आनंद भाटी, राजेन्द्र भाटी प्रधान, इंद्रजीत भाटी, बलराज भाटी, राकेश भाटी, पप्पू प्रधान, जयवीर बोहरे, वीरपाल नेता, लक्ष्मण भाटी, वीर सिंह बाबू, राजेन्द्र भगत, शेखर, विक्रम, हरिराम, खेमराज सिंह प्रधान, नैपाल सिंह, अजब सिंह, जितेन्द्र भाटी, योगराज भाटी, ओमप्रकाश, तेज सिंह, रणवीर, शेखर प्रजापति समेत अन्य मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ