दादरी। सुरदीप शर्मा पुत्र गौसचन्द शर्मा निवासी - गढी , जारचा रोड दादरी , गौ.बुद्ध नगर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद गौतमबुद्ध नगर उ.प्र. को लिखा पत्र और बताया कि मजदूरी के 8000 रूपये जूनियर हाई स्कूल रूपवास की प्रधानाध्यापिका पैसे न देने के सम्बन्ध में मैंने पत्र लिखा है। सुरदीप ने बताया कि मैं सुरदीप शर्मा रूपवास जूनियर हाई स्कूल में प्रधानध्यापिका के कहने पर गाँव रूपवास के स्कूल में बिजली फिटिंग को लैंकर कार्य किया | जिसमें मैंने मैडम से काम समाप्त होने पर पैसे मांगे तो मुझे दो - तीन दिन में पैसे के लिए बोला लेकिन पिछले 5 माह बीतने के बावजूद भी में दर - दर की ठोकर खाता डोल रहा हूँ । जब भी मैं अब स्कूल प्रधानध्यापिका से पैसे माँगने जाता हूँ तो वो मुझे स्कुल से धक्का देकर बहार करवा देती है तथा पुलिस में पकड़वाने की धमकी देती है । मैं किराये के मकान में रहता हूँ तथा बच्चो का पालन पोषण व मकान का किराया देने में भी कठिनाईयो का सामना कर रहा हूँ । और कहा कि मैंने जिला अधिकारी गौतम बुध नगर व लोक संसाधन खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी पत्र लिखकर प्रधानाध्यापिका की शिकायत की है
0 टिप्पणियाँ