-->

9 सूत्री मांगों का राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर। 
रालोद ने बुढ़ाना तहसील का किया घेराव।
बुढ़ाना। शनिवार के दिन राष्ट्रीय लोकदल के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्यायों को लेकर बुढ़ाना तहसील का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान बुढ़ाना एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन के माध्यम से लखनऊ भिजवाया गया है। 
तहसील प्रांगण में रालोद के बैनर तले सैंकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुढ़ाना उप जिला अधिकारी अजय कुमार अम्बष्ट के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता ठाकुर कान‌ सिंह और संचालन रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष बाल किशोर त्यागी ने किया। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को जो ज्ञापन भिजवाया गया है उसमें कहा गया है कि महामहिम हम आपका ध्यान किसानों से संबंधित मांगों की ओर दिलाना चाहते हैं। किसान की फसलों पर लागत बढ़ गई है और मंडियों में लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा। सरकार का किसानों की आय बढ़ाने का चुनावी वादा जुमला बनकर रह गया है। किसानों के पास ना दवाई के लिए पैसे हैं और ना बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे हैं। और एमएसपी के अधिकार की माँग कर रहे हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के व्यवहार से मजबूर होकर राष्ट्रीय लोकदल ने आज 28 अगस्त को किसान क्रांति दिवस के रूप में मनाकर एक संदेश दिया है। इस अवसर पर हम आपसे उम्मीद रखते हैं कि आप उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि किसान हित में सरकार निम्नलिखित मांगे मानकर कृषि में विकास की संभावनाओं को तेज करे। गन्ने का बकाया भुगतान मय ब्याज अविलंब कराया जाए। जब तक किसानों का पूर्ण भुगतान नहीं होता तब तक सभी तरह की देनदारियों पर रोक लगाई जाए। गन्ने का आगामी सीजन शुरू होने वाला है किसानों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके सरकार द्वारा लाभकारी मूल्य घोषित किया जाए। किसानों को अपना गन्ना जिस मिल पर चाहे डालने की छूट दी जाए। जिस प्रकार पूर्व में दी जाती थी। किसानों को गन्ने की ढुलाई का भाड़ा खत्म किया जाए। किसानों के बिजली के बिल काम किए जाएं व ट्यूबवेल के लिए किसानों को बिजली फ्री दी जाए। किसानों के लिए डीजल पर सब्सिडी दी जाए। किसानों के खाद व अन्य कृषि संबंधित यंत्रों के दाम घटाए जाएं। आवारा पशुओं से किसान की फसल को बचाने के लिए व्यावहारिक प्रबंधन किए जाएँ। सरकारी मंडी के अंदर और निजी व्यापार में भी किसान से जो खरीद होती है वो एमएसपी पर आधारित हो। इस दौरान धरने पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, गुलाम मोहम्मद जौला, पूर्व विधायक राजपाल सिंह बालियान, ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक, जिला पंचायत सदस्य गज्जू पठान, जिला सचिव जावेद मेंबर, अनुपमा चौधरी, दीपक राठी, बिरम सिंह बालियान  राष्ट्रीय सचिव, प्रवीण बालियान गोयला, मुरसलीन कसार,  बालकिशोर त्यागी, सतपाल पूर्व प्रधान, संयम पँवार, अभिषेक पवार, योगराज सिंह पूर्व मंत्री ओर अंकित बालियान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ