दादरी। एनटीपीसी दादरी में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आजादी का अमृत महोत्सव पारंपरिक सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भव्य समारोह में मुख्य अतिथि समूह महाप्रबंधक दादरी बी. श्रीनिवास राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। तत्पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर के अंतर्गत समूह महाप्रबंधक ने सीआईएसएफ जवानों एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि समूह महाप्रबंधक दादरी ने उपस्थितअधिकारियों, कर्मचारियों उनके परिवारजनों और विद्युत नगरवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की आजादी के लिए उनके त्याग और बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान समूह महाप्रबंधक ने कहा कि इस वर्ष हम 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। श्री राव ने एनटीपीसी लिमिटेड जैसी विद्युत उत्पादन कंपनी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए राष्ट्र की प्रगति में इसके योगदान तथा एनटीपीसी दादरी पावर स्टेशन की विशिष्ट उपलब्धियों का उल्लेख किया। समूह महाप्रबंधक ने विशिष्ट उपलब्धियों के लिए कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक ने समीपवर्ती क्षेत्र के विकास में एनटीपीसी दादरी द्वारा संचालित सीएसआर गतिविधियों का उल्लेख भी किया। अपने संबोधन के दौरान राव ने कोविड-19 महामारी को रोकने में उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए एनटीपीसी दादरी प्रबंधन की सराहना की और कोविड केयर प्रबंधन से जुड़े सभी कर्मचारियों एवं अस्पताल स्टाफ़ की भी सराहना की। मुख्य अतिथि के संबोधन के उपरांत डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि के संबोधन के उपरांत डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक एवं अन्य उपस्थिति वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किये गये। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के अंतर्गत ग्राम डेयरी मच्छा स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल एवं फूलपुर स्थित कंपोजिट स्कूल की कक्षा 8 में अध्ययनरत नौ बालिकाओं को साइकिलें प्रदान की गईं।इस अवसर पर पाँच दिव्यांगजनों को क्रमशः ट्राईसाइकिलें और व्हीलचेयर भी प्रदान की गईं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर महाराणा प्रताप स्टेडियम परिसर में मुख्य अतिथि एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती रामा देवी राव ने बाल भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर बच्चों सहित जाग्रति समाज की सदस्याओं की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस समारोह आजादी का अमृत महोत्सव में आमंत्रित अतिथियों एवं दर्शकों की संख्या सीमित रखी गयी और स्वतंत्रता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी किया गया।स्वतंत्रता दिवस समारोह में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त निदेशक राजभाषा अमित प्रकाश एवं सहायक निदेशक राजभाषा अनिल कुमार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह में महाप्रबंधक नई पहल अमित कुलश्रेष्ठ,महाप्रबंधक प्रचा लन बिधान कुमार चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक फ्यूल मैनेजमेंट के मोहंती सहित जागृति समाज की अध्यक्षा रामा देवी राव ,वरिष्ठ कमाण्डेट सीआईएसएफ निर्विकार, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों सहित विद्युत नगर वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
--------------------
0 टिप्पणियाँ