फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। दिनांक अगस्त 02, 2021 दिन सोमवार को पाली गांव के किसानों का धरना लगातार पिछले 7 दिनों से दिन रात अपनी मांगों को लेकर धरना चल रहा है किसान अपनी मांगों को लेकर पाली 400के,बी विद्युत उपकेंद्र पर बैठे हुए हैं आज धरने का संचालन - बिन्नी प्रधान जी ने किया, धरने की अध्यक्षता बाबा जयपाल ने की आज किसानों का समर्थन भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार नेताजी व उनकी टीम ने किया, उधर धरना स्थल पर बैठे हुए समस्त किसानों का कहना है । अगर प्रशासनिक अधिकारी ने वार्ता नहीं करते हैं तो समस्त किसान आवरण अनशन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसके जिम्मेवार स्वयं शासन प्रशासन होगा, उधर समस्त राष्ट्रीय किसान संगठनों का कहना है अगर पाली ग्राम वासियों की समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो समस्त संगठन पाली सब स्टेशन का घेराव में महापंचायत करेंगे, मौके पर ताल सिंह भाटी, ब्रह्मपाल प्रधान, नत्थी सिंह, प्रधान बाल किशन भाटी, प्रधान स्वयं प्रकाश, जयचंद, अतरा, सुखबीर, अजय पाल सिंह, अवधेश भाटी सचिन भाटी ओम दत्त, प्रकाश, सतीश राकेश, संजय भाटी, दिनेश पंडित, देवेंद्र मुखिया, एडवोकेट प्रवेश भाटी, प्रदीप, सचिन, प्रशांत भाटी अशोक नेता जी,रविंद्र, सुधीर, संता प्रधान सुरेंद्र भाटी सतीश भाटी देवेंद्र प्रजापति टोली भाटी ओमेंद्र नागर त्रिलोकी पंडित इंदर भाटी लाला भाटी विशेष,सोनू,रितेश, इंदर, करपाल, वेदपाल, राजू प्रधान मकोड़ा जगबीर भाटी मकोड़ा कृष्ण, रविंद्र बलेश भगत जी बलजीत नगर जी नरेंद्र, अजय, विनोद, कालू,व महिला संगठन से- बिला प्रधान, शांति देवी, शिक्षा क्षेत्र पंचायत सदस्य, बाला देवी,बाती देवी,मानवीरी देवी, द्रोपती देवी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे किसान मौजूद रहे?
0 टिप्पणियाँ