-->

गेटवे इन्टरनेशनल के आदित्य वर्मा ने 10वीं में किया स्कूल टॉप।

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में स्कूल के शत प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, बच्चों-परिजनों और शिक्षकों में खुशी की लहर।
प्रबन्धक कृष्णपाल सिंह और प्रधानाचार्य अमित चौहान ने शिक्षकों का किया आभार व्यक्त।
बागपत से विवेक जैन की रिपोर्ट। 
मंगलवार को जारी हुए सीबीएसई 10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में गेटवे इन्टरनेशनल सीनियर सैकेण्ड़री स्कूल के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। बली निवासी संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान व प्रबंधक कृष्णपाल सिंह ने बताया कि उनके स्कूल में कक्षा दसवीं में 105 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। बताया कि आदित्य वर्मा ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। इसके अलावा विजेता चौहान ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा, गजाला ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा, दक्ष सिंह ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, सानिया प्रवीण ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा तथा मौलिक मोहन श्रीवास्तव ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने सभी बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अमित चौहान व कृष्णपाल सिंह ने बच्चो की इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों व अभिभावकों को भी बधाई दी। कहा कि उन्हीं की मेहनत व प्रयासों से आज बहुत अच्छा रिजल्ट आया है, इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिणाम ने उन्हें एक लक्ष्य भी निर्धारित करके दिया है कि भावी कक्षाओं में उन्हें इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना है, क्योंकि यह परीक्षा तो उनके कैरियर की ओर बढ़ा पहला कदम है तथा उन्हें अपने इस प्रदर्शन को आगे भी बरकरार रखना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ