गौतमबुद्धनगर। भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में मा0 सांसद, सदस्य लोक सभा डा0 महेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ’’दिशा’’ की बैठक दिनांक 01 सितम्बर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी आयोजित।
संबन्धित विभागीय/नोडल अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग के कार्यक्रम की सूचानाएं MS WORD में ई-मेल drda-gbn@nic.in पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय विकास भवन में दिनांक 28-08-2021 तक अनिवार्य रूप से कराये उपलब्ध।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में ग्राम्य विकास एवं शहरी विकास के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा/अनुश्रवण के लिए जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ''दिशा'' की बैठक आगामी दिनांक 1 सितंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे डॉक्टर महेश सांसद, सदस्य लोकसभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित होगी। उन्होंने विभागीय/नोडल अधिकारियों का आह्वान करते हुए यह भी बताया कि उक्त एजेंडा में वर्णित कार्यक्रम बिंदुओं के अनुसार विभागों के अधिकारियों के द्वारा बैठक बुकलेट के लिए अपने-अपने विभाग के कार्यक्रमों की सूचनाएं MS WORD में ईमेल drda-gbn@nic.in पर या A4 साइज पेपर पर एवं सॉफ्ट कॉपी में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय विकास भवन गौतम बुद्ध नगर को दिनांक 28 अगस्त 2021 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारीगण 1 सितंबर 2021 को बैठक में समस्त अद्यावधिक सूचनाओं के साथ स्वयं भाग लें और बैठक में माननीय सदस्यों के सम्मुख सही एवं अद्यावधिक प्रगति प्रस्तुत करें। किसी भी दशा में अपने प्रतिनिधि को प्रतिभाग न करायें।अपरिहार्य परिस्थितियों में अधोहस्ताक्षरी अथवा मा0 अध्यक्ष से अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ेंगे।
0 टिप्पणियाँ