-->

शांति मुकंद हॉस्पिटल ने कोरोना के समय मैं सैकडों byepass सर्जरी की।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, रामानन्द तिवारी विशेष संवाददाता दिल्ली।
हास्पिटल का सम्मान समारोह के फोटो
दिल्ली।   दिल्ली के कड़कड़डूमा मैं शांति मुकंद हस्पताल है जो कि कोरोना के समय मैं सैकडों byepass सर्जरी की गयी।
शांति मुकंद हॉस्पिटल जो NABH/NABL द्वारा मान्यता प्राप्त तथा इसके नर्सिंग एवं एमरजेंसी और इन्फेक्शन फ्री संबंधि सेवाएं भी NABH द्वारा स्वीकृत यह हॉस्पिटल एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा है। इसमें दिए गए दान दान,दाताओं के हाथ आयकर नियमों के अनुसार कर मुक्त है।
हॉस्पिटल ने कोविड,1 और कोविड,2 मैं अदम्य साहस का परिचय देते मरीजो की सेवा खुद उनके पास जाकर की ना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हमारे डॉक्टर नर्सेज तथा अन्य स्टाफ ने सेवा करने की दृश्टि से बिना डरे मरीजो के पास जाकर उनकी सेवा की जिसकी वजह से बहुत अधिक लोगो को स्वस्थ लाभ हुआ हॉस्पिटल के CEO एवं अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर सेवा करने मे रुचि दिखाई उनकी सेवा का उद्धरण सोशल मीडिया @SUNILSAGAR पर देखा जा सकता है कोविड के समय मैं जबकि अन्य ने कार्डियक संबंधि रोगियों को मना कर दिया जा रहा था हमारे हॉस्पिटल ने BYEPASS सर्जरी की और लगभग सैकडों एंजियोप्लास्टी भी की ये अपने आप मैं एक उदाहरण है उनकी साहस और बढ़वा देने के लिए जिन डॉक्टरों ने अपने कीमती समय देकर सैकडों मरीजो की जान बचाई थी उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया है डाक्टरस के हुनर का सही जगह इस्तेमाल किया गया है इसलिय उनको मुमेन्टो देकर सम्मान किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ