-->

बुढ़ाना थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम की संयुक्त कार्यवाही ने एक बड़े नशा गिरोह पकड़ा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना थाना प्रभारी संजीव कुमार व उनकी टीम के द्वारा लगातार अपराधियों  के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ हैं और इस अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए शातिर अपराधियों को सबक भी सीखा रहें है जिससे अपराधियों में दहशत बनी रहें और अपराधी क्षेत्र में अपराध करते हुए सौ बार सोचने पर विवश हो।
बुढ़ाना थानाप्रभारी संजीव कुमार व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आज भी एक बेहतरीन सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए।
बुढ़ाना थाना पुलिस टीम में निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, एस आई विजयपाल सिंह,एस आई योगेंद्र सिंह व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम में एस आई विनय शर्मा,एस आई सुनील शर्मा 
ने सठेड़ी मोड़ मेरठ शामली हाइवे पर चेकिंग के दौरान दो शातिर नशा कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हुए एक स्कार्पियो गाड़ी व करीब सौ "100"किलो अवैध नशा गांजा भी बरामद किया हैं। 
तथा मौके से  शातिरों के दो साथी भागने में सफल रहें जिनकी तलास में पुलिस लग गई हैं।पकड़े गए शातिर आरोपी नशे का कारोबार आंध्रप्रदेश  से लाकर करते थे तथा उत्तरप्रदेश में अलग अलग जगह बेचते थे। 
बुढ़ाना पुलिस की माने तो यह शातिर क़िस्म के अपराधी हैं और अवैध रूप से गांजा तस्करी का  व्यापार करते हैं। 
पकड़े गए शातिर  अवैध नशा के आरोपियो के नाम हमराज पुत्र महदीन निवासी ग्राम नीरपुडा थानां दोघट जिला बागपत व शकील पुत्र नसीमुद्दीन निवासी कस्बा ऊन थानां झिंझाना जिला शामली बताये जा रहें है इनके कब्जे से 100 किलो गांजा व एक स्कार्पियो गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ