-->

छ: दिनों से लापता दिल्ली के सीमापुरी निवासी शहजाद का शव बागपत के जंगलों में मिला।

फ्यूचर लाइन टाईम्स , पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद 

दिल्ली :- दिल्ली थाना सीमापुरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सललेट कलोनी  निवासी माकन न0 E-6/471 ओल्ड सीमापुरी दिल्ली 95 में रहने वाले शहज़ाद 45 वर्ष को दिनांक 11-07-2021 को उनके पड़ोसी मुशाहिद, नन्ने, रियासत, ग़ांधी, व एक महिला परवीन काम के बहाने से घर से बुला कर ले गए शाम तक जब शहज़ाद नामक व्यक्ति अपने घर नही पहुंचा तो जो बुलाकर ले गए थे शहजाद के परिवार वालो ने उन सभी लोगो से पूछताछ तो उन्होंने कहा की शहज़ाद को हमारे पास से गए हुए बहुत देर हो गई तो परिवार के लोगों ने उन्हें आसपास में काफी देर तक तलाश किया जब शहजाद नहीं मिला तो उन्होंने इस की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के द्वारा बताए गए अनुसार उसको बहुत तलाश किया परंतु कुछ पता नहीं चल पाया 6 दिन बाद दिनांक 16-7-2021 को उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई तो इसकी सूचना थाना सीमापुरी के अधिकारियों के द्वारा परिजनों को दी गई और बताया गया कि उसकी लोकेशन जिला बागपत के रटोल गांव के आसपास आ रही है जिसके बाद परिजन बताई गई लोकेशन के अनुसार गांव रटोल के पास पहुंचे और शहज़ाद को आसपास में ढूंढना शुरू किया तो उसका सिर कटा शव जंगलों में जली हुई अवस्था मे मिला वही परिजनों का आरोप है की पुलिस ने शहजाद को ढूंढने का प्रयास नहीं किया इसी कारण आज हम लोगों को यह दिन देखने को मिला वही परिजनों ने शव को j&k बस स्टैंड के पास सललेट कलोनी के रोड़ पर ऱखकर जाम लगा दिया है उनका कहना है की जब तक हमे इंसाफ नही मिलेगा हम शव को यहां से नही हटाएंगे जो पड़ोसी शहज़ाद को घर से बुला कर ले गए थे उन सभी लोगों की गिरफ्तार किया जाए और उन पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए मृतक शहज़ाद के रिश्तेदारो का कहना है की पत्नी शबाना और बच्चों को रो- रो कर बुरा हाल है वही शहज़ाद के पिता हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कह रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी की पुलिस हत्या आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ