ग्रेटर नोएडा। किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि दिनांक 14 जूलाई को किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता भाटी के नेतृत्व में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान और मिडिया प्रभारी आलोक नगर ने कहा की पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि से किसान की कमर टूट गई है किसान खेती किसानी करने में असमर्थ है गन्ना किसानों का समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी ने कहां की केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। किसान एकता संघ ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह को सौंपा और पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में वृद्धि वापस लेने वह धान का न्यूनतम मूल्य में बढ़ोतरी गन्ने का भुगतान समय से होने की मांग की है अगर समय रहते इन तीन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो किसान एकता संघ पूरे देश में आंदोलन करेगा ।
0 टिप्पणियाँ