-->

बिसरख ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी के रूप में अप्रीत कौर ने नामांकन किया दाखिल।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट ।
गौतम बुद्ध नगर वेस्ट ,बिसरख ।दिनांक जुलाई  8,2021 गौतमबुद्ध नगर में बिसरख ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिसरख ब्लॉक में बीजेपी से टिकट ना मिलने के बावजूद भी ओमपाल प्रधान की पत्नी अप्रीत कौर ने नामांकन पर्चा भरा बीजेपी की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया! उन्होंने कहा कि, हमारे पास पर्याप्त BDC सदस्य हैं ।और जो दुसरी बीजेपी प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ना चाहती हैं. वह सपा, बसपा समेत कई दलों से घूम कर आई हैं और पूर्व मंत्री की पुत्री हैं, जिन्हें बीजेपी कार्यकर्ता मंजूर नहीं करेंगे.
फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवाददाता से खास बातचीत में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के लिए नामंकन कराने वाली अप्रीत कौर ने कहा कि, उनकी जीत निश्चित है और उनके पास प्रयाप्त BDC सदस्य हैं और जीतने के बाद उनकी जीत बीजेपी की जीत होगी. वहीं, प्रत्याशी पति ओमपाल प्रधान ने कहा कि, वह कई वर्षों से बीजेपी के पुराने और सक्रिय सदस्य रहे हैं, लेकिन कुछ लोग पार्टी में अन्य दलों से घुसकर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन कार्यकर्ता और बीडीसी मेंबर उनके साथ हैं. उनकी जीत निश्चित है. साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी के टिकट की असली हकदार पत्नी है, जबकि बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री थे और उस वक्त भी बीजेपी के लिए झंडा उन्होंने उठाया था. आज जब चुनाव की बात आई तो दल बदल कर अब बीजेपी वाले बन रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ब्लाक प्रमुख में नामांकन करने वाले प्रत्याशी ने बताया कि हमारे पास जीतने के लिए प्रयाप्त वोट है और निश्चित रूप से जीत भी हमारी ही होगी।
नामांकन के दौरान भाजपा के महत्वपूर्ण सदस्य डॉक्टर अशोक नागर वरिष्ठ बीजेपी नेता, प्रवीण यादव, प्रमुख रॉबिन तोमर बीजेपी उपाध्यक्ष यूपी ,पवन नागर उर्फ बबली उपाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, जगदीश नंबरदार, महिपाल सिंह ,ओमपाल प्रधान ,वीर सिंह नागर, महेंद्र सिंह नागर, प्रवीण नागर मंडल मंत्री प्रेम शर्मा मंडल अध्यक्ष बादलपुर वीरपाल प्रधान दुर्राई शिवकुमार चंदेला मंडल महामंत्री, राजनगर बीजेपी उपाध्यक्ष ,रविंदर आर्य दुजाना, अशोक नागर दुजाना, संसार नागर दुजाना, डॉ सतीश दुजाना, कपिल नागर दुजाना, वीरेंद्र रोसा विश्नोली, धर्मेंद्र प्रधान , मोहित विश्नोली, अरविंद नागर बादलपुर, ज्ञानचंद मास्टरजी ऊंचा गांव व ज्ञानेंद्र प्रधान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ