-->

बिजली विभाग का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर ऑनलाइन शिकायत करने के बाद भी लाईट ठीक करने के लिए लेते हैं लाइनमैन पैसे!

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद की खास रिपोर्ट। 
गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिवीजन चार राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र के कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात लाइनमैन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और मौका पाते ही कंजूमर को पूरी तरह ठगने की कोशिश करते हैं जब इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की जाती है तो उनका साफ तौर पर कहना है की जितना पैसा लेने वाला गुनाहगार है उतना ही पैसा देने वाला भी गुनाहगार है क्योंकि कहीं ना कहीं इस तरह से कमाया हुआ पैसा उनके आकाओं तक भी पहुंचाया जाता है इसी कारण डिवीजन में बैठे अधिकारी इनको हर संभव प्रयास करके इन्हें बचाने के लिए तैयार रहते हैं।
ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है आपको बता दें की गगन विहार मेन 25 फुटा रोड गली नंबर साडे नौ मकान नंबर बी 241 मे श्याम वती नामक महिला अपने परिवार के साथ रहती है वही श्याम वती के मकान में दिनांक 29-7-2021 कि सुबह अचानक लाईट चली गई जिसकी शिकायत बिजली घर के 9193320570 पर करने के लिए कई बार फोन किया गया परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया उसके बाद जब शाम को 5:45 बजे दोबारा फोन किया तो फोन एसएसओ सोनू चौधरी ने उठाया तो उनसे शिकायत दर्ज करने की अपील की गई तो उन्होंने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया और कहने लगे कि कल सुबह शिकायत दर्ज कराना इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत एस सी साहब से की गई तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज करने के लिए कहा तब जाकर एसएसओ सोनू चौधरी ने शिकायत दर्ज की जिसके करीबन 2 घंटे बाद बिजली घर कोयल एनक्लेव से दो लाइनमैन व एक अन्य लाइनमैन लाईट सही करने श्याम वती के घर पहुंचे पहले तो उन्होंने रात में लाईट ठीक ना करने के लिए अंधेरे का बहाना बनाया काफी देर खुशामद करने के बाद वह लाईट ठीक करने के लिए तैयार हुए और कहने लगे कि हमें रात में लाईट ठीक करने के बदले आपको 200 रुपए देने पडेगे नहीं तो हम लाईट सुबह ठीक करेंगे मजबूरन लाईट ठीक करवाने के लिए कंजूमर श्याम वती को समझोता करना पढा। जब इस पूरे मामले की शिकायत अगले दिन सुबह एसडीओ से की गई तो उन्होंने अपने नुमाइंदों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए उन लोगों को बचाने के लिए एक अजीब गरीब बात कह डाली और कहने लगे कि जितना पैसे देने वाला गुनाहगार है उतना ही पैसे लेने वाला अब इनसे कोई पूछे की वह कहावत बिल्कुल सही है कि मरता क्या नहीं करता जब कंजूमर की रात में लाईट ठीक करने से लाइनमैनओं ने मना कर दिया तो मजबूर उन्हें पैसे देने ही पडते वरना पूरी रात अंधेरे में बितानी पडती वैसे यह बिजली विभाग का पहला वाक्य नहीं है जब इन लोगों ने ऐसा कारनामा किया हो वैसे इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के साथ-साथ बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से की जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी की इन लोगों के खिलाफ क्या कारवाही होती या ऐसे ही यह लोग आम जनता को  नोचते रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ