-->

दनकौर के सूखामल नम्बरदार हॉस्पिटल में की होम्योपैथिक इलाज की शुरुआत।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
पोती के जन्मदिन पर दादी ने किया बड़ा काम, दनकौर के सूखामल नम्बरदार हॉस्पिटल में होम्योपैथिक इलाज की शुरुआत की।
दनकौर।रविवार को कृष्णा मित्तल धर्मपत्नी स्वर्गीय होती लाल मित्तल  ने बाबा सूखामल नंबरदार हॉस्पिटल दनकौर में होम्योपैथी विंग का उद्घाटन किया कृष्णा मित्तल ने यह कार्यक्रम श्रीमती कृष्णा फाउंडेशन के अंतर्गत किया उन्होंने यह फाउंडेशन अपने पति की याद में बनाया है जिन्होंने दनकौर के बिहारी लाल स्कूल में 40 साल तक बच्चों को पढ़ाने में अपना जीवन निर्वाह किया इस उद्घाटन कार्यक्रम में कृष्णा मित्तल के साथ उनका पूरा परिवार उनके पुत्र सुधीर कुमार मित्तल उनकी पुत्रवधू अंशु मित्तल व उनकी पोती माननी मित्तल उपस्थित रहे उन्होंने होम्योपैथिक विंग का उद्घाटन अपनी पौत्री के जन्मदिन पर किया इस मौके पर अंशु मित्तल ने बताया कि फाउंडेशन का अगला प्रोजेक्ट महिलाओं को रोजगार देने का है इसके अलावा अन्नदान की तरफ भी प्रयास किया जा रहा है इस उद्घाटन कार्यक्रम में सीए शशि गर्ग,श्री द्रौण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश गर्ग, अनिल गोयल, मनीष अग्रवाल,घनश्याम नंबरदार, प्रेमचंद गोयल, सौरभ अग्रवाल,सुधा अग्रवाल,गीता मित्तल ने पूरी तरह सहयोग दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ