मुरादनगर । नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद से सम्बंधित सामाजिक संस्था महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार मे राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना महामारी में समर्पण एवं कर्मठता के साथ निःस्वार्थ भाव से अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुख्य अतिथि नगर पालिका चैयरमेन विकास तेवतिया, जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार द्वारा सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन विकास तेवतिया ने कहा कि चिकित्सको द्वारा निःस्वार्थ भाव से जो कार्य किया गया एवं निरन्तर अपने परिवार के साथ सामंजस्य स्थापित करके कार्य करना प्रसंशनीय है। आज उनके सम्मान से सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने कहा कि हमे सभी चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मचारियों का सम्मान केवल चिकित्सक दिवस पर ही नही बल्कि प्रतिदिन करना चाहिए क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान उनका योगदान काबिल ए तारीफ हैं। कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक कैलाश चंद, अन्य सभी चिकित्सको, नर्सो एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वओम त्यागी, नरेंद्र शर्मा, राजकुमारी, अनीता, ज्योति, नीतू, उदयवीर यादव, हरीश, मनमोहन सिंह एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्राची ,शिवम रजापुर, मोनू, रेनू मुरादनगर, गौरव शर्मा, भानु तोमर भोजपुर, मोनिका, तालिब लोनी, सनोवर खान, कैफ कार्यालय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्षा दुर्गेश शर्मा द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने वालो को संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ