-->

यूपी बोर्ड; हाई स्कूल इंटर का रिजल्ट सही ना आने पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।


फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता।
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना । यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों मैं एक और खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। वही कुछ इंटर और हाईस्कूल के छात्रों के अंक सही ना आने के कारण छात्रों ने स्कूल के बाहर और सड़कों पर यूपी बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि 10th 11th और 12th के आधार पर यूपी बोर्ड ने हमारे अंक सही नहीं दिए हैं। अगर हमें परीक्षा देनी होगी तो हम परीक्षा देने के लिए भी तैयार है। हमारी इस समस्या का समाधान होना चाहिए।
तहसील क्षेत्र के बढ़ोत रोड स्थित दयानंद इंटर कॉलेज के सामने और चरण सिंह की तिराहे पर दर्जनों से अधिक छात्रों ने यूपी बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की, हाईस्कूल और इंटर के छात्रों ने बोर्ड द्वारा अंक सही ना आने पर छात्रों में रोष बना हुआ है। सभी छात्रों ने एकजुट होकर दयानंद इंटर कॉलेज के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि यूपी बोर्ड द्वारा हमारे अंक सही नहीं आए हैं। जिसमें यूपी बोर्ड को 10th के 50 प्रतिशत 11th के 40 प्रतिशत और 12th के 10% के आधार पर अंक रखने दे उस आधार पर बोर्ड परीक्षा द्वारा अंक नहीं रखे गए हैं। हमें जो नंबर बोर्ड द्वारा दिए गए हैं उनसे हम खुस नहीं है या तो इस समस्या का समाधान करो हम  परीक्षा देने को के लिए भी तैयार हैं। वही छात्रों ने दयानंद इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य प्रमिल कुमार से इस संबंध में बात की तो प्रधानाचार्य का कहना था कि सभी बच्चों के सही नंबर भेजे गए हैं बोर्ड से ही कुछ गलती हुई है। उसके लिए बोर्ड को लिखा जाएगा। विरोध करने में फैसल उस्मानी,आयुष, तुषार, मुकुल, आकाश, आशीष, अंशुल, प्रियांशु, अक्षय, अनुराग, कितांशु, हसनेन, सचिन आदि कॉलिज के छात्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ