-->

प्रभारी चिकित्साधिकारी ने नगर में चल रहे आर आई टीकाकरण का किया निरीक्षण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।
मुज़फ्फरनगर। जहां जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार अपनी जिम्मेदारी भली प्रकार से निभा रहे हैं।वही कस्बा बुढाना के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.सोनू कश्यप भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति सतर्क हैं। आपको बता दें कि आज कस्बा बुढाना में सरकार द्वारा पहले से ही चले आ रहे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार और शनिवार को बच्चों का टीकाकरण होता है। जिसका निरीक्षण करने आज डॉ.सोनू कश्यप प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर पहुंचे और सभी एएनएम को टीकाकरण कार्य बढ़ाने का आदेश दिया। डॉ.सोनू कश्यप ने सभी के रजिस्टर देखते हुए कहां की हमें माननीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार अपने क्षेत्र में टीकाकरण कार्य सत प्रतिशत रखना है जिससे हम बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा सकते हैं। अंत में डॉ.सोनू कश्यप ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की बच्चों मे आने की संभावना देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण कार्य के दौरान 
डॉ.सोनू कश्यप के साथ फार्मासिस्ट अमरदीप सिंह पुंडीर भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ