-->

अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियाँ उठा सकती हैं शादी अनुदान योजना का लाभ ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद। 
गाजियाबाद। शुरू हुई अल्पसंख्यक वर्ग की पुत्रियों के लिए शादी अनुदान योजना। विभागीय वेबसाइट पर करना होगा आवेदन। अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियाँ उठा सकती हैं शादी अनुदान योजना का लाभ । जिला  अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गाज़ियाबाद अमृता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग ( मुस्लिम , सिक्ख , जैन , बौद्ध , पारसी एवं इसाई ) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना संचालित है। इस योजनान्तर्गत पात्र पाये जाने वाले आवेदकों को रू0 20000 / - का अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। अनुदान पाने के लिए शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन पश्चात् तक विभाग की विभागीय वेबसाइट http://www.shadianudan.upsdc.gov.in पर जाकर अल्पसंख्यक वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवश्यक दस्तावेज आवेदक ( माता / पिता में किसी एक का फोटो एवं आधार कार्ड ), आवेदक ( माता / पिता में किसी एक की बैंक पासबुक ), वर / वधु की आयु का प्रमाण पत्र ( जन्म प्रमाण पत्र , हाईस्कूल तथा आधार कार्ड ), माता / पिता का आय प्रमाण पत्र, ( शहरी 56480 / - तथा ग्रामीण 46080 / - , शादी कार्ड / लालखत् / शादी का प्रमाण। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद के कार्यालय कक्ष सं0 113 विकास भवन राजनगर , गाज़ियाबाद से सम्पर्क स्थापित करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ