बागपत। बागपत ब्लाॅक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सीजीपीपी कोविड़ रेसपान्स प्रोजेक्ट के अन्तर्गत हाई रिस्क क्षेत्र के लिए नियुक्त सभी 13 कम्यूनिटी मोविलाईजर का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया। प्रशिक्षण शिविर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोर एड़रा इंडिया संस्था द्वारा लगाया गया।
प्रशिक्षक में बागपत सीएचसी के अधीक्षक डा विभाष राजपूत ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि सभी कम्यूनिटी मोविलाईजर का सीजीपीपी पोलियो प्रोग्राम में सराहनीय योगदान रहा है। टीकाकरण के स्तर में काफी सुधार आया है। कहा कि कोविड़ रेसपान्स प्रोजेक्ट के अन्तर्गत भी कोविड़ उपयुक्त व्यवहार एवं कोविड़ वैक्सीन के प्रति समुदाय को जागरूक करने में सहयोग मिलेगा। कोर एड़रा के डीएमसी फर्सीउरहमान ने प्रोजेक्ट के 6 उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। डब्लूएचओ के फील्ड़ माॅनिटर मोनू कुमार ने सीएम के कार्यों का वर्णन करते हुए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण का संचालन बीएमसी मंजू शर्मा एवं मुजीबुर्ररहमान ने एजेन्ड़ानुसार करते हुए ग्रुपवर्क व रोल प्ले कराकर सीएम को प्रशिक्षण दिया। असरार अहमद ने सभी सीएम के कार्यों की तारीफ की। इसी प्रकार जनपद बागपत के बिनौली ब्लाॅक में भी कम्यूनिटी मोविलाईजर को प्रशिक्षण दिया गया। जिसका बीएमसी विनोद कुमार व सुभाष नैन ने संचालन किया।
0 टिप्पणियाँ