फ्यूचर लाइन टाईम्स, बागपत के संवाददाता विपुल जैन की रिपोर्ट।
मुस्लिम लोगों द्वारा आज ईद उल अजहा का त्यौहार परंपरागत तरीके के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर पालिका ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
नगर पालिका बागपत के वरिष्ठ लिपिक महेश शर्मा ने बताया की ईद उल अजहा के मौके पर मुस्लिम लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्हें वुजू के लिए भरपूर मात्रा में पानी दिया जाएगा। बिजली जाने के बाद उन्हें जनरेटर के जरिये पानी मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा सुबह ही नगर की सड़कें व मस्जिदों के बाहर साफ-सफाई व चूना डलवाकर उन्हें चकाचक बना दिया जाएगा। कहा कि मुस्लिम लोग कोविड महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अपने घरों के अंदर ही नमाज अदा करें। इसके अलावा पशुओं की कुर्बानी देते समय उनके अवशेषों को इधर-उधर ना फेंके। कहा कि नगर में जो भी कुर्बानी के क्षेत्र हैं, वहां पर सुबह ही पालिका द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली व मैजिक खड़े करवा दिए जाएंगे। सभी मुस्लिम लोग पशुओं के अवशेषों को उनमें डालें। कोई भी पशुओं की कुर्बानी खुले में ना करें। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी किसी भी दशा में ना दें। वह कोई भी ऐसा कार्य ना करें, जिससे दूसरों की भावनाओं को आघात पहुंचे। कहा कि इस त्यौहार को परंपरागत तरीके के साथ सभी लोग आपसी प्यार, भाईचारे व एकता के साथ मनाएं।
0 टिप्पणियाँ