ग्रेटर नोएडा वेस्ट। नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में सर्वे कराया गया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों, पार्क की मरम्मत, गन्दगी, अवैध अतिक्रमण, स्पीड ब्रेकर लाइट इत्यादि समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट अशोक कुमार अरोरा एवं टीम द्वारा सर्वे करवाया गया।
नेफोमा की महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि काफ़ी लम्बे समय से ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की समस्याओं को नेफोमा सोशल मीडिया , पत्र के माध्यम से अधिकारियों द्वारा लगातार ग्राउंड पर सर्वे , करवा चुके है। जिसमें मूलतः समस्यायें ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में तेज़ी से हो रहे अतिक्रमण , गंदगी , टेकज़ोन 4 में छोटी मिलक गाँव के ख़ाली पड़े स्थानो की साफ़ सफ़ायी , गाँव के आस पास ग्रीनरी लगाना, गाँव के अंदर सड़कों का निर्माण , गड्ढों इत्यादि समस्याओं के बारे में बताया गया , हालाँकि प्राधिकरण से नियमित अनुसरण के बाद कुछ स्थिति सुधरी है। साथ ही साथ सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट का रख रखाव, सड़क के किनारे की साफ़ सफ़ायी एवं सुंदरता, बाड़ लगाना ताकि ग्रीनरी सुरक्षित रहे सड़कों पर अवैध क़ब्ज़ा ना हो साथ ही सड़कों के किनारे जंगली घास की कटायी होनी चाहिए ये जंगली घास 4 से 5 फ़िट की हो चुकी है परंतु अभी काटी नहीं गयी। कई बार बढ़े हुए पेड़ सर्विस रोड पर लगी लाइट को भी बाधित करती है जिसकी नियमित रूप से छँटायी करना अनिवार्य होना चाहिए।
नेफोमा सदस्य दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि एक मूर्ति चौक का सौंदर्यीकरण होना चाहिए, ज़्यादातर चौक पर विज्ञापन लिखे होते है। साथ ही साथ सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था होनी चाहिए , तीव्र गति की गाड़ियों से कई बार ऐक्सिडेंट हो चुके है। ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट ए॰के॰ अरोरा ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए निवारण के लिए आदेश दे दिए है साथ ही साथ टेंडर भी अवार्ड करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
मीटिंग़ में नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय, दीपक श्रीवास्तव, ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण से प्रबंधक नवीन जैन , प्रबंधक अजय राय व प्रबंधक मुकेश कुमार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ