नौएडा।किसान एकता संघ संगठन की किसान जागरूकता अभियान की बैठक नौएडा सैक्टर 122 पृथला गांव में संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह ने बताया की गौतम बुद्ध नगर में तीन विकास प्राधिकरण है किसानों समस्याओं को तीनों प्राधिकरणो में अनदेखा किया जा रहा है जिससे जिले के किसानों भारी आक्रोश है जिसको लेकर संगठन जिले के तीनों प्राधिकरणो पर आन्दोलन करेगा 28 जुलाई को यमुना प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए विजेंद्र यादव को प्रदेश सचिव युवा,अतुल यादव को एनसीआर अध्यक्ष नौएडा, अरूण भडाना को जिला सचिव युवा,गिरीश कुमार को जिला संगठन मंत्री युवा, विनोद यादव नौएडा महानगर उपाध्यक्ष,मुकीमुद्दीन खान को नौएडा महानगर महासचिव तथा शकील खान को नौएडा महानगर सचिव मनोनीत किया गया इस मौके ब्रिजेश भाटी,रमेश कसाना,गीता भाटी,सतीश कनारसी,जगदीश शर्मा,विकास भाटी,कृष्ण नागर,कृष्ण पंडित,धर्मपाल यादव,अमित अवाना,मिथिलेश भाटी,अर्चना चौधरी राजेंद्र चौहान ,सुभाष यादव,जयमल यादव,प्रदीप भाटी,दुर्गेश शर्मा,ओमबीर यादव,सुभाष यादव,मनोज यादव,विनोद पहलवान सहित आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ