दादरी। थाना दादरी पुलिस के द्वारा दिनाँक जुलाई 26.2021 को चार अभियुक्त गणो को चोरी की लाईसैन्सी डीबीबीएल गन के साथ किया गिरफ्ता।
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाये जा रहे लाईसैन्सी असलहाओ की चोरी की बरामदगी व अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी के अभियान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ,अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व सहायक पुलिस आयुक्त -दो दादरी के
नेतृत्व मे दादरी पुलिस टीम के द्वारा दिनाँक जुलाई 26.2021 को समय 16.00 बजे ग्राम डाबरा से ललित भाटी के मकान से चार अभियुक्त गण आकाश निवासी ग्राम नाराऊ थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर हाल पता ललित भाटी का मकान ग्राम डाबरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर,गौरव यादव उर्फ पप्पू निवासी ग्राम तिमरा थाना खानपुर जिला गाजीपुर हाल पता ललित भाटी का मकान ग्राम डाबरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, कुलदीप यादव निवासी ग्राम विक्रमपुर तहारपुर थाना बहजोई जिला सम्भल हाल पता हायर कम्पनी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर व बाला जी उपाध्याय निवासी ग्राम नोली थाना कलवारी जिला बस्ती हाल पता ललित भाटी का मकान ग्राम डाबरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को चोरी की लाईसैन्सी बन्दूक डीबीबीएल नं0 55771 के साथ गिरफ्तार किया गया है । उक्त अभियुक्तगण द्वारा दिनांक जुलाई 21/22.2021 की रात्रि मे हायर कम्पनी के गार्ड रुम से प्रेमपाल सिंह पुत्र तेजवीर सिंह नि0 ग्राम व थाना अगौता जिला बुलन्दशहर जो हायर कम्पनी मे गार्ड की नौकरी करता है जिसकी लाईसैन्सी बन्दूक डीबीबीएल नं0 55771 को चोरी कर लिया था जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 759/21 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था । थाना पुलिस द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित कर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व उक्त लाईसैन्सी बन्दूक की बरामदगी हेतु रवाना की गई । गहन सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस का प्रयोग करते हुये चोरी गई उक्त लाईसैन्सी बन्दूक की बरामदगी व उपरोक्त अभियुक्त गण की गिरफ्तारी की गई । बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग मे धारा 411/34 भादवि की वृद्धी की गई । गिरफ्तार उपरोक्त चारो अभियुक्त गण भी हायर कम्पनी मे गार्ड की नौकरी करते है। चारो अभियुक्त गण गार्ड की नौकरी छोडकर उक्त लाईसैन्सी बन्दूक को कही बेचने की फिराक मे थे । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो मे अभियुक्त कुलदीप बीफार्मा का द्वित्तीय वर्ष का कोर्स कर रहा है । अभियुक्त आकाश आईटीआई द्वित्तीय वर्ष का कोर्स कर रहा है। अभियुक्त गौरव बीकॉम तृत्तीय वर्ष का छात्र है एवं अभियुक्त बालाजी स्नातक उत्तीर्ण है एवं विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओ की तैयारी कर रहे है । अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है । जिनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
0 टिप्पणियाँ