बागपत। फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों ने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। मौके पर ओपेरा मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट की विनर एवं मशहूर मॉडल हिमानी खरे ने कहा कि 98 वर्षीय दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था और उनका जन्म पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उन्होंने साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उसके बाद दिलीप कुमार बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बने और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी। केवल इतना ही नही दिलीप कुमार को बॉलीवुड का ट्रेजिडी किंग का नाम भी दिया गया था।उन्होंने अपने करियर में शहीद, मेला, अंदाज, जोगन, बाबुल, दाग, आन, देवदास, आजाद, नया दौर, मधुमती, पैगाम, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम, आदमी, गोपी, क्रांति, शक्ति, विधाता, कर्मा और सौदागर जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थी। उनका निधन फिल्मी जगत को अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी पूरी नहीं की जा सकती।
0 टिप्पणियाँ