-->

एनटीपीसी दादरी में वन महोत्सव के दौरान पौधारोपण किया गया।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ठ संवाददाता दादरी। 
दादरी। उत्तर प्रदेश और जिला गौतम बुद्ध नगर में चल रहे वन महोत्सव में सहयोग देते हुए एनटीपीसी दादरी में सीआइएसएफ लाइंस में पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन 07 जुलाई, 2021 को किया गया। समूह महाप्रबंधक दादरी बी एस राव ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समूह प्रबंधक ने कहा कि वन महोत्सव एक ऐसा अभियान है जिसके अंतर्गत लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहता है।श्री राव ने सीआईएसएफ लाइन्स में विगत वर्षों में लगाये गए पौधों से विकसित हरियाली का निरीक्षण किया और वृहद पौधरोपण अभियान की सराहना की।निरीक्षण के दौरान सीनियर कमांडेंट(सीआईएसएफ) निर्विकार ने समूह महाप्रबंधक को पर्यावरण प्रबंधन और समय समय पर आयोजित वृहद पौधारोपण अभियानों की जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक ओएंडएम-कोल सुरेश वैंकटेश, महाप्रबंधक (प्रचालन)  बी के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (फ्यूल मैनेलमैंट) जी के मोहंती, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन)  के एस मूर्ति, सीनियर कमांडेंट (सीआईएसएफ) दादरी यूनिट  निर्विकार, सहायक कमांडेंट, एन एस मीना, सहायक कमांडेंट (फायर) जे के गुप्ता,वरिष्ठ प्रबंधक(मा.संसा.) निकेश कुमार एवं प्रबंधक(कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस)पंकज नरायण सक्सेना ने पौधे लगाये। इस अवसर पर करीब 250 पौधे लगाये गये जिनमे अमरुद, शहतूत, कटहल, आम और अन्य फलदार पौधे लगाये गये। इस अवसर पर सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने वृहद पौधारोपण में हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ