पुरा महादेव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दिये गये सैंकड़ो पौधे, दिलवाया गया पेड़ो के संरक्षण का संकल्प
हरित प्राण ट्रस्ट पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने में यह ट्रस्ट अहम भूमिका अदा करता है। सावन के पहले सोमवार को हरित प्राण ट्रस्ट ने ऐतिहासिक पुरा महादेव मन्दिर की समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर एक नई पहल शुरू की। इन्होने मिलकर स्वच्छ पर्यावरण के लिये मंदिर प्रांगण में अनोखे वृक्ष भंडारे का आयोजन किया। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पौधे बॉंटे गये और श्रद्धालुओं को पेड़ों के संरक्षण का संकल्प दिलवाया गया। डा नीलम बंसल ने वृक्ष भंड़ारे को सफल बनाने के लिये पुरा महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिलोक गुप्ता, संजीव शर्मा आदि का आभार व्यक्त किया। हरित प्राण ट्रस्ट के चैयरमेन डा दिनेश बंसल ने पेड़-पौधों की तुलना भगवान शिव द्वारा विष ग्रहण करने की घटना से करते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान शिव ने ब्रहमाण्ड़ की रक्षा करने के लिये समुद्र-मंथन से निकले विष को ग्रहण कर लिया था और समस्त जीवों की रक्षा की थी। उसी प्रकार वृक्ष हमारे शरीर से कार्बनडाई आक्साइड़ के रूप में निकले विष को ग्रहण करके हमे जीवनदायी आक्सीजन प्रदान करते है। हम इन वृक्षों के ऋणी है। हम इन वृक्षों के आभारी है। ये हमारी और हमारे परिवार की रक्षा करते है। जो वृक्ष अपना सम्पूर्ण जीवन हमारी और हमारे परिवार की रक्षा करते हुए बिताता है, कुछ लोग जाने-अनजाने और कुछ लोग जान-बूझकर वृक्षों के इस अहसान के बदले उनको काटकर मौत की नींद सुला देते है, जो कि काफी दुखद है। पेड़-पौधों द्वारा हम पर किये जा रहे अहसान अनमोल है। इस अवसर पर डा रमेश वशिष्ठ, डा प्रभात, राहुल चिकारा, विकास आदि थे।
0 टिप्पणियाँ