नोएडा। दिनांक जुलाई 17, 2021 शनिवार को वर्चुअल ई -जिला प्रशिक्षण वर्ग- ई - चितंन बैठक जिला बिजनौर में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद डा. महेश शर्मा ने बिजनौर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । विषय डा . श्यामा प्रसाद मुखर्जी " जीवन एवं विचार " पर सांसद ने कार्यकर्ताओं को देश की एकता और अखंडता के बारे एवं पूरे देश को एकसूत्र मे बांधने के कार्यों के बारे में जानकारी दी । डा . श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक एवं 1921 में बी.ए. की उपाधि प्राप्त की एवं स्वेच्छा से अलख जागने के उद्येश्य से राजनीति में प्रवेश किया । उन्होने हिन्दुओं के मदद से कृषक प्रजा पार्टी से मिलकर प्रगतिशील गठबंधन का निर्णय लिया व वित मंत्री बने व सावरकर के राष्ट्रवाद के प्रति आकर्षित हुए किन्तु उनके राष्ट्रवादी चिन्तन के चलते अन्य नेताओं से मतभेद बराबर बने रहे । उन्होने एक नई पार्टी बनायी जो उस समय विरोधी पक्ष के रूप में सबसे बड़ा दल था अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ का उद्वव हुआ । डा . मुखर्जी जम्मू काश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे । एक प्रधान एक निशान एक विधान को लागू कर और धारा -370 को समाप्त करने की भी वकालत की । 1952 में जम्मू काश्मीर में एक विशाल रैली कर संदेश दिया । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उन्ही संकल्पों को आगे बढाते हुए और सभी सपने साकार करते हुए कार्य कर रही है । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजनौर सुभाष चन्द बाल्मिीकी एवं जिले के सभी पदाधिकरी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता ई - चिंतन बैठक में उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ