हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के सम्बन्ध में किसी भी समस्या या जानकारी के लिए बुनकर मित्र हैण्डलूम वीवर्स हेल्पलाईन के टोल नम्बर 18002089988 पर कर सकते है काॅल।
गौतमबुद्धनगर । जुलाई,29, 2021
शासन के निर्देशों के क्रम मंे सहायक आयुक्त उद्योग पावरलूम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, पश्चिमी क्षेत्र मेरठ/सहारनपुर मण्डल एस0के0 यादव ने सर्व साधारण का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की उप योजना हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्तर प्रदेश के लिए कुल 5000 हथकरघा बुनकरों के पक्ष में ऋण स्वीकृत कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश के 13 परिक्षेत्रों के अन्तर्गत परिक्षेत्र मेरठ के बुनकर बाहुल्य जनपदों के लिए कुल 200 हथकरघा बुनकर मुद्रा ऋण स्वीकृत कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से जनपद बागपत-25 बुलन्दशहर 13 गौतमबुद्धनगर 12 गाजियाबाद 25, हापुड-13 मेरठ-25, मुजफ्फरनगर 25, शामली 37. सहारनपुर 25 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।*
*उन्होंने बताया कि इस योजना तहत हथकरघा बुनकरों को शिशु ऋण रू0 50000.00 तक किशोर ऋण रू० 100000.00 तथा तरूण ऋण रू० 500000.00 स्वीकृत जायेगा तथा हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना में हथकरघा बुनकरों को कुछ विशेष लाभ का भी प्राविधान किया गया है, जिसमें मार्जिन मनी की सहायता स्वीकृत ऋण धनराशि की 20 प्रतिशत तथा अधिकतम रू0 10000.00 होगी, अनुदानित ऋण 6 प्रतिशत ब्याज दर पर 03 वर्षों तक के लिए जिस पर भारत सरकार द्वारा अधिकतम 7 प्रति ब्याज की प्रतिपूर्ति बैंकों को की जायेगी तथा रू० 0.25 प्रतिशत क्रेडिट गारन्टी फीस 03 वर्षों तक सी०जी०टी०एम०एस०ई० के माध्यम से भारत सरकार द्वारा बैको को उपलब्ध करायी जायेंगी।*
*अतः उक्त योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हथकरघा बुनकर जो वर्तमान में हथकरघा पर बुनाई व्यवसाय से जुड़े हुए है वह परिक्षेत्रीय कार्यालय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, राजकीय रेशम फार्म, खिर्वा रोड, कंकरखेडा, मेरठ दूरभाष न0-01212554730 ई-मेल adihandloommeerut@gmail.com के यहा क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से आवेदन कर सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदकों की सहायता के लिए जनपद स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिनके मोबाइल/दूरभाष नम्बर जनपद बागपत-9058232007, बुलन्दशहर एवं गौतमबुद्धनगर-9760122512, गाजियाबाद-9027072381/8700643191/ 8810284573, हापुड़ 9412269636/7985658661, मेरठ-9412269636/9870817541, मुजफ्फरनगर-9149040768/9758729702, शामली-9411406788/8869048373 सहारनपुर-9917339001/9719670005 है या उक्त के अतिरिक्त बुनकर मुद्रा योजना से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान एवं जानकारी के लिए बुनकर मित्र हैण्डलूम वीवर्स हेल्पलाईन के टोल फ्री नम्बर-18002089988 पर कॉल कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ