-->

भूजल संरक्षण हेतु हर हाल में हरियाली को बढ़ाना होगा- अजय क्रांतिकारी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी संवाददाता प्रताप गढ। 
मान्धाता, प्रतापगढ़ । भूजल सप्ताह के समापन अवसर पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा के परिसर में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा डॉ राजीव त्रिपाठी के सहयोग से पर्यावरण सेना प्रमुख हरित पुरुष अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में अशोक का पौधा लगाकर लोगों को भूजल संरक्षण एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन  अजय क्रांतिकारी ने कहा के भूजल के संरक्षण के लिए हमें हर हाल में धरती पर हरियाली को बढ़ाना होगा। इसके लिए हर किसी को एक एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करना होगा। यहां पर उपस्थित सभी लोगों ने भूजल के साथ-साथ पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। डॉ राजीव त्रिपाठी ने कहा की पेड़ लगाने के साथ-साथ उसको बचाने की जिम्मेदारी हमारी है।धरती पर पेड़ बचेंगे तभी पीढ़ियों को जीवन मिलेगा। इसलिए हम सभी को हर कदम पर पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा का इंतजाम भी करना होगा।इस मौके पर डॉक्टर रोहित सिंह, अनिल वर्मा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, कौशल मौर्य, सुनील तिवारी, रामचंद्र तिवारी, मान सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ