सीओ थर्ड तक पहुंची जांच
ग़ाज़ियाबाद: एक महिला ने खोडा थाना प्रभारी मोहम्मद असलम पर थाने में जातीवाद फैलाने और उनसे पचास हजार रूप्ए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने महिला की मदद करने के बदले में पचास हजार रूप्ए की मांग की। महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने उनके साथ बदतमीजी भी की। महिला ने जिला अधिकारी और एसएसपी को लिखे पत्र मे कहा कि थाना प्रभारी ने थाने में पूरी तरह से जातीवाद फैलाया हुआ है और थाने को असमाजिक तत्वो का अडडा बना दिया है। महिला ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियो से शिकायत की जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच सीओ थर्ड को सौप दी गई। इस बारे में सीओ थर्ड का कहना है कि अभी उनके पास जांच की काॅपी नही आई है अगर जांच की काॅपी उनके पास आती है तो इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ